Read This Article

वास्तु आर्टिकल
#narayan #jyotish #paramrsh
-------------------------------------------
#क्या करें और क्या न करें
#घर के एंट्रेंस पर हमेशा चमकदार रोशनी रखें,
#लेकिन लाल लाइट्स से परहेज रखें।
#शाम के वक्त घर के दरवाजे पर लाइट जरूर जलाएं।
#घर के मुख्य द्वार के सामने कभी शीशा न रखें।
#अगर जगह है तो एंट्रेंस को हरे पौधों से सजाएं।
#घर का मुख्य द्वार 90 डिग्री में खुलना चाहिए, वो भी बिना किसी रुकावट के। दरवाजों के कब्जों में नियमित तौर पर तेल डालें और दरवाजों के सामान पर पॉलिश करें। एंट्रेंस में किसी भी तरह की टूट-फूट और चटकी हुई लकड़ी नहीं होनी चाहिए, न ही कोई पेच निकला होना चाहिए।
#हमेशा नेम प्लेट लगाएं। #अगर घर का दरवाजा उत्तर और पश्चिम दिशा की ओर है तो धातु की नेम प्लेट लगाने की हमेशा सलाह दी जाती है। #अगर दक्षिण या पूर्व में है तो लकड़ी की नेम प्लेट लगाएं।
```````````````````````````````````````````````````````````````````````````
_____________________________________________
Vastu Shastra and Life

varanasi(India)

Contact for Vastu Counsultation 
+91 8788381356

Comments