Janam Kundali

मानसिक तनाव से परेशान हैं तो इन ग्रहों को करें शांत, ये हैं उपाय ग्रहों का असर हमारे शरीर पर पड़ता है. ये ग्रह जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियां देते हैं. इनमें से एक है मानसिक तनाव. जन्म कुंडली: मानसिक तनाव एक ऐसा रोग है जो समय रहते यदि ठीक न किया जाए तो यह गंभीर परेशानियां देने लगता है. आइए जानते हैं कि जन्म कुंडली में बैठा कौन सा ग्रह मानसिक तनाव देने में अहम भूमिका निभाता है. चंद्रमा है मन का कारक ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक मान गया है. जब यह अशुभ हो जाता है तो ये तनाव का कारक बन जाता है. इस स्थिति का निर्माण कुंडली में तब होता है जब या तो चंद्रमा कमजोर हो या फिर वह किसी अशुभ ग्रह से पीड़ित हो. इन स्थितियों में चंद्रमा शुभ फल नहीं देता है जिसके परिणामस्वरूप व्यक्ति को तनाव होने लगता है. राहु-केतु मानसिक तनाव देते हैं? चंद्रमा के अतिरिक्त जन्म कुंडली में राहु-केतु दो ऐसे ग्रह है जो व्यक्ति को तनाव देते हैं. लेकिन तनाव के साथ साथ भ्रम की स्थिति भी पैदा करते हैं. यानि व्यक्ति को जीवन में अहम फैसले लेने में दिक्कत आती है. जिस कारण काम मे