कैसे करें हम अपने को आगे?

आप नौकरी करेंगे यदि निम्नलिखित योग आपकी कुंडली में  हैं.....
▪ यदि व्यय भाव का स्वामी  लग्न ,द्वितीय , पंचम , नवम अथवा दशम भाव मे हो, तो जातक नौकरी करता है।
▪❇ आप निम्न सरकारी नौकरी में सफल हो सकते है :-
▪🌼 यदि बुध बलवान होकर छठे भव से सम्बंधित
हो तो, जातक कंप्यूटर आपरेटर होता है।
▪🌻 यदि दसवें  भाव का स्वामी मंगल हो तो , जातक
सफल कुशल प्रशासक या सैनिक अधिकारी होता है ,
यही फळ तब भी होता है, जब मंगल दसवें भाव में वे हो।
▪🌻 यदि दूसरे भाव में शनि हो तो , जातक सैनिक
अधिकारी होता है।
▪🌻 यदि गुरु , चन्द्र , बुध अथवा शुक्र
की युति हो तो जातक अध्यापक बनता है।
▪🌻  यदि बुध, शनि की युति हो तो जातक शोध
कर्ता होता है।
▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
आप अपने जीवन में किस प्रकार से जीविका चलायेगे ?
इसके कुछ योग निम्नानुसार है
👉यदि चन्द्र , और बुध की युति हो तो, जातक
कवि, पत्रकार लेखक बनता है।
👉यदि सूर्य, शुक्र की युति हो तो, जातक कवि,
नाटककार , लेखक, या साहित्यकार होता है।
👉 गुरू , शनि की युति जातक को बुद्धीजीवी बनाती है ,
किन्तु आय अधिक नहीं होती है।
👉यदि बुध सिंह राशी का हो और उस पर शुक्र
की दृष्टी हो तो जातक को सरकारी नौकरी मिलती है।
👉 यदि बुध द्वितीय भाव में शुक्र के साथ हो तो,
तथा उन पर शुभ ग्रह की दृष्टी हो, तो जातक व्यापार
करता है।
👉चन्द्र , गुरू की युति हो तथा किसी शुभ ग्रह
की दृष्टी अथवा युति हो तो जातक अध्यापन कार्य
करता है।
👉 यदि शुक्र, मंगल की युति हो तथा वह सूर्य से दृष्ट
हो तो, जातक शल्य - चिकित्सक होता है।
👉 शनि , बुध की युति जातक को सम्पादक, मुद्रक,
या गणितज्ञ बनाती है।
👉 चन्द्र, शुक्र की युति पर सूर्य की दृष्टी जातक
को वैद्य , हकीम या डाक्टर बनाती है।
👉चन्द्र, राहू की युति जातक को कूटनीति के द्वारा उच्च पद मिलता है।
👉ग्रहों की युति तथा दृष्टि से फल बदल जाता है यह बात ध्यान रखे।
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
आधिक जानकारी या कुण्डली की विवेचना हेतु संपर्क करें
पं:अभिषेक शास्त्री
www.narayanjyotushparamarsh.com
WhatsApp
+918788381356
🌹🌹🌹🌹🌹🌹fees 551₹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Comments