सोमवती अमावस्या पर विशेष:

↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫
↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫↬↫
20 जुलाई को सोमवार है श्रावण मास का तीसरा सोमवार और उसी दिन रात में 10:00 बज कर 33 मिनट तक अमावस्या तिथि का महान संयोग है और उस दिन चंद्रमा अपनी कर्क राशि में रहेंगे यह जो दोनों संयोग सोमवार को पढ़ रहे हैं यह भगवान भोलेनाथ और भगवान विष्णु के भक्तों के लिए मनोकामनाओं को पूर्ण करने की अपूर्व महत्ता में है सोमवार को जब अमावस्या तिथि का संयोग होता है उस दिन स्त्री पुरुष माताएं भगवान भोलेनाथ के भगवान श्री विष्णु के आराधना करते हैं अपने परिवार अपने जीवन में सुख समृद्धि आयु आरोग्य और हर प्रकार के मंगलकारी हल्की प्राप्ति के लिए जिनके विवाह नहीं हो रहे हैं वह वर और कन्या है सोमवती अमावस्या के दिन व्रत करें और संभव हो तो पीपल के वृक्ष के नीचे श्री विष्णु भगवान के चित्र को रखकर पीले फूल पीले फल आज से आज से पूजा करें और शीघ्र विवाह के लिए विवाह के बाद हर प्रकार से सुखद दांपत्य जीवन की प्राप्ति के लिए श्री विष्णु भगवान की पूजा करें आरती करें पीले फूल पीले जन्म यज्ञोपवीत पीला फल हल्दी चंदन श्रीखंड चंदन धूप दीप नैवेद्य आज से आराधना कर अपने शीघ्र विवाह के लिए भगवान श्री विष्णु से निवेदन करें और सोमवती अमावस्या के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा कीजिए यह पूजा हर व्यक्ति को करना चाहिए चाहे आप व्रत करें या ना करें कम से कम सोमवार की अमावस्या को भगवान भोलेनाथ की पूजा भगवान श्री विष्णु की पूजा अवश्य ही कीजिए प्रदोष व्रत हो या फिर सोमवती अमावस्या का व्रत या तो आप फलाहार में रहिए या रात में बिना लहसुन प्याज का वैष्णव भोजन कीजिए या मीठा भोजन कीजिए आपको जैसे संभव हो उसी प्रकार से व्रत कीजिए भगवान में निष्ठा हो तो उसका परिणाम पूजा का फल अच्छा ही होता है  
 और अधिक जानकारी संविधान उपाय विधि प्रयोग के लिए संपर्क करें और कुंडली विश्लेषण के पश्चात अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त करें और निश्चित ही समाधान होगा और लाभ मिलेगा आप जरूर संपर्क करें ..

Comments