ऐसे योग बनाते है प्रसिद्ध राजनेता


ज्योतिष के जानकार आचार्य पं: अभिषेक शास्त्री के अनुसार जिन लोगों की कुंडली वृश्चिक लग्न की है और उसके लग्न भाव का स्वामी बारहवें में गुरु से दृ्ष्ट हो, शनि लाभ भाव में हो, राहु-चंद्र चतुर्थ भाव में हो, शुक्र स्वराशि के सप्तम में लग्न भाव के स्वामी से दृ्ष्ट हो और सूर्य ग्यारहवें भाव के स्वामी के साथ युति करता है तो व्यक्ति प्रसिद्ध राजनेता बनता है। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुंडली के कुछ और खास योग, जिनसे राजनिति में सफलता की बातें मालूम चल जाती हैं| 



 
Vaidik kundli, prashan kundli, laal kitab, 
Numerology, Healing codes, Counseling

 1.कुंडली में शनि दशम भाव में हो या दशम भाव के स्वामी से संबध बनाए और दशम भाव में मंगल भी हो तो व्यक्ति समाज के लोगों के हित में काम करता है और राजनीति में सफल होता है।

 2. राहु, शनि, सूर्य व मंगल की युति दशम या एकादश भाव हो या दृष्टि संबंध हो तो राजनेता बनने के गुण प्रदान करता है।

 3 .सूर्य, चंद्र, बुध और गुरु धन भाव में हों, छठे भाव में मंगल हो, एकादश भाव में घर में शनि, बारहवें घर में राहु व छठे घर में केतु हो तो ऐसे व्यक्ति को राजनीति विरासत में मिलती है।

 4. कर्क लग्न की कुंडली में दशम भाव का स्वामी मंगल दूसरे भाव में, शनि लग्न भाव में, छठे भाव में राहु पर लग्न भाव के स्वामी की दृष्टि हो, साथ ही सूर्य-बुध पंचम या ग्यारहवें भाव में हो तो व्यक्ति यश प्राप्त करता है और राजनीति में सफल होता है।

#astronarayan #narayanjyotish #narayanjyotishparamarsh #bestastrologer #ASTRO #astronarayanjyotish,#astriyogi,#astrologyblogs,#blog,#jyotish,#jyotishblog,  #astronarayan #astrologyreadings #astrologyblog #astrologypost #zodiac #rashiphal #narayanjyotish #narayanjyotishparamarsh #nature #best #bestastrologerinindia #bestastrologerindelhi #BestAstrologerinBangalore #bestastro #bestastrologerinbihar #bestastrologerinvaransi #loveastrologer #lovemarriage #Lovely #workfromhome #loveastrology #jobopening #jobsearch #career #home #wastu #wastushastra #VedicAstrologer #VedicAstrologer #vedicastrology #vedicmaths #palmbeach #facereding #astrologysigns #ratna #astrologyremedies #GameSton #kundli #kundalini #kundlianalysis

Comments